Near Nagendra Jha Womens College, Laheriasarai, Darbhanga - 846001, Bihar
Logo
24 x 7 Emergency Helpline No - 06272 - 251811
Laheriasarai, Darbhanga ISO Certified (ISO 9001 : 2008) ISO

बेहतर चिकित्सा हेतु उपलब्ध सुविधायें

अस्पताल की प्रमुख सुविधाएं

D.H.S. Operation

Dynamic hip screw (DHS) or Sliding Screw Fixation is a type of orthopaedic implant designed for fixation of certain types of hip fractures which allows controlled dynamic sliding of the femoral head component along the construct. One common use is internal fixation of intertrochanteric fractures of the femur, which are common in older osteoporotic patients .
कुल्हा के ठीक नीचे टूटने पर जिसे TROCHANTER कहा जाता है जिसमे ऑपरेशन करने के बाद बिना प्लास्टर के मरीज को 30 में चला दिया जाता है .

C.H.S./PROSTHESIS OPERATION

60 साल से ज्यादा उम्र के मरीज में कुल्हा को हटाये बिना C.H.S. ऑपरेशन किया जाता है .
60 साल से ज्यादा उम्र के मरीज मे कुल्हा को बदल कर बौल लगा दिया जाता है एवं मरीज 10 वे दिन चल सकता है .

इंटर लॉकिंग ऑपरेशन

पैर अथवा जाँघ की हड्डी टूटने पर, टूटे हुए स्थान पर चीरा नही लगाया जाता है, बल्कि जाँघ अथवा पैर के ऊपरी भाग मे 1-2 सेमी. चीरा लगाकर Image Intensifier मशीन की सहायता से स्टील का रौड अंदर डाल दिया जाता है.

इसके उपरान्त दो स्क्रू ऊपर एवं नीचे लगाया जाता है| इसके बाद प्लास्टर नही किया जाता है| 20 दिन के बाद मरीज चल सकता है.